रतलाम मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को 21 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे
रतलाम 28 जुलाई(इ खबरटुडे)।। रतलाम में नए कोरोना मरीजों के मिलने के साथ पुराने मरीजों के स्वस्थ होने का सिंलसिला भी जारी है। मंगलवार को रतलाम जिले के मेडिकल कॉलेज से 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिसके बाद जिले में वर्तमान में कुल कोरोना के 46 मरीजों एक्टिव है।
जानकारी के अनुसार रतलाम मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को 11 बजे 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। स्वस्थ हुए मरीजों में पीनएन कॉलोनी ,राजीव नगर ,अशोक नगर ,अरिहंत परिसर ,गणेश नगर ,पटेल कॉलोनी जावरा ,आलोट समेत कई अन्य क्षेत्रों के निवासी है। स्वस्थ हुए मरीजों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर काफी तारीफ की। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर समेत डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज का स्टाफ मौजूद है