रतलाम : पेड़ पर युवक का लटका शव मिलने पर मंचा हड़कम
रतलाम,29 जुलाई (इ खबरटुडे)।रतलाम के सैलाना में बुधवार सुबह एक खेत पर युवक की लाश पेड़ पर लटकती देख क्षेत्र में हड़कम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर सैलाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को उतार कर सैलाना के शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 7. 30 बजे थाने पर सूचना मिली थी कि सैलाना के बायपास के करीब एक खेत पर लगे पेड़ पर युवक की लाश लटक रही है। सूचना के आधार पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतारा। मृतक की तलाशी के दौरान उसके जेब से दो मोबाईल मिले। जिसमे से पुलिस ने पहले डायलकिये हुए नम्बर पर कॉल किया तो बांसवाड़ा निवासी किसी परिजन ने फोन उठाया। पुलिस के अनुसार संभवतः युवक बांसवाड़ा का निवासी है ,वही युवक के जेब से कोई परिचय पत्र नहीं मिला है।
पुलिस ने शव को सैलाना शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहा उसका पोस्टमार्टम कर परिजनों की पुष्टि कर शव उन्हें सौप दिया जायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।