रतलाम

रतलाम जिले के राउण्डवार परिणाम

जिले की पांच में से चार विधानसभा सीटों पर जीती भाजपा

रतलाम,17 मई(इ खबरटुडे)। जिले से जुडी तीनों संसदीय सीटों रतलाम-झाबुआ,उज्जैन-आलोट और जावरा-मन्दसौर सीटों पर भाजपा को तगडी जीत मिली है। इन तीन संसदीय सीटों के परिणामों में रतलाम की पांच विधानसभा सीटों का योगदान है। रतलाम की पांच में से चार विधासभा सीटों पर भाजपा को बढत मिली है,जबकि मात्र एक सैलाना विधानसभा सीट पर भाजपा हारी है। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी। जिले की पांचों विधानसभा सीटों का राउण्डवार परिणाम इस प्रकार है-

LS  Results   Ratlam dist. (4)LS  Results   Ratlam dist. (2) LS  Results   Ratlam dist. (3) LS  Results   Ratlam dist. (1) LS  Results   Ratlam dist.

Back to top button