रतलाम : चोरो के हौसले सातवे आसमान पर,एक ही रात में लाखो की चोरी
रतलाम,03 फरवरी (इ खबर टुडे)। शहर और जिले में चोरी की वारदाते रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। शहर में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। एक घर से तो चोर बच्चे के स्कूल बेग की किताबे निकालकर उसमें चोरी का सामान भरकर साथ ले गए।
शहर के ओद्योगीक थाना क्षैत्र के राजबाग कालोनी में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। एमपीईबी में पदस्थ राजेश जोशी राजबाग कालोनी में निवास करते है। श्री जोशी के अनुसार पारिवारिक कार्य होने से वे परिवार सहित सैलाना गए हुए थे।
सोमवार सुबह जब वे वापस लौटे चोरी की वारदात का पता चला। बदमाश ताले तोड़कर घर में घुसे और हाथ साफ कर गए। श्री जोशी के अनुसार चोरों ने घर में गोदरेज की अलमारी के भी ताले तोड़ दिए। श्री जोशी के अनुसार बदमाश घर से लगभग 3 तोला सोने के जेवर, आधा किलों चांदी और पचास हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए। श्री जोशी के अनुसार उनके मकान का काम चल रहा है, इसलिए ठेकेदार को रुपए देने के लिए घर में नगदी रखी थी।
चोरों ने घर का सारा सामान भी बिखेर दिया। चोरों ने चोरी का सामान ले जाने के लिए घर के बच्चे के स्कूल बेग की किताबे निकाल दी और स्कूल बेग में चोरी का सामान भरकर रफूचक्कर हो गए। श्री जोशी ने चोरी की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को की है।
सुभाष नगर क्षेत्र में लाखों की चोरी
इधर सुभाषनगर में कृष्णा टॉकीज के पास एक मकान में चोरी की बड़ी वारदात हो गई। बदमाश यहां से तीन लाख से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथसाफ कर भाग निकले। घटना के समय दंपत्ति घर में ही सो रहे थे,लेकिन बदमाशों के आने की आहट तक नहीं हुई। दंपत्ति के माता-पिता घर पर नहीं थे। आज सुबह पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
सुभाषनगर में चोरी की वारदात नगर निगम में पदस्थ कमलराज भाटी के यहां हुई है। कमल भाटी का सुभाषनगर में कृष्णा टॉकीज के पास मकान है। कमल भाटी कल पत्नी के साथ बाहर गए थे। घर पर उनका बेटा लेखराज और बहू थी। रात में ऊपरी मंजिल पर घर में चोर घुस गए, दंपत्ति को पता नहीं चल पाया और मकान में रखी आलमारी से जेवरात सहित नगदी रुपयों पर हाथसाफ कर नौ ग्यारह हो गए। आलमारी को खुली पाकर चोरी का पता चला। लेखराज भाटी की पत्नी के सारे जेवरात आलमारी में रखे हुए थे, जो बदमाशों के हाथ लग गए। चोरी गए जेवरात तीन लाख से ज्यादा कीमत के बताए जा रहे है।
चोरी का पता चलते ही इसकी सूचना दीनदयालनगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भाटी के यहां से बदमाश सोने-चांदी के जेवर करीब 10 तौला सोने के जेवर सहित 250 ग्राम चांदी के जेवर और नगदी पर हाथसाफ कर गए। कमल भाटी ने बताया कि घर के बाहर टवेरा खड़ी थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बदमाश उसी गाड़ी के सहारे ऊपरी मंजिल की छत पर पहुंचे और घर में घुसे। भाटी ने बताया कि घटना के वक्त उनका बेटा और बहू घर में ही थे लेकिन बदमाशों ने इतनी चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया कि दोनों को आहट तक नहीं होने दी।
बताया जाता है कि चोरी का पता चलते ही खुद पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सोमवार सुबह घटनास्थल का मुआयना करने मौके पर पहुंचे और परिवार से जानकारी लेकर बदमाशों का सुराग लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पुलिस भाटी के आसपास मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।
बहरहाल, दीनदयालनगर थाना पुलिस ने लेखराज कमलराज भाटी निवासी कृष्णा टॉकीज के पास सुभाषनगर की रिपोर्ट पर पुलिस थाना दीनदयालनगर ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला धारा 457, 380 भादवि में केस दर्ज किया।