November 22, 2024

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में पूर्व में संचालित दो योजनाएं समाहित

रतलाम, 10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित मुख्यमत्री पिछड़ा वर्ग एवं मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक वर्ग स्वरोजगार योजनाओं को 31 जुलाई 2014 से बंद कर दिया गया है। एक अगस्त से इन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में समाहित किया जा कर वर्तमान में  संचालित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग रतलाम योगेश उपाध्याय ने बताया कि विभागीय योजना के मापदण्ड अनुसार विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का संचालन पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राहियों हेतु किया जाना है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के मापदण्ड अनुसार ही नवीन प्रकरण स्वीकृत किये जाएंगे।ं नवीन योजना प्रारम्भ होने के उपरान्त भी जिले के लक्ष्य पूर्व में दिये गए अनुसार ही पिछड़ा वर्ग के लिए 20 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 5 रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन आवेदकों ने मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग स्वरोजगार योजना में आवेदन दिए हैं उन्हें नवीन योजना के तहत निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होंगे।पूर्व आवेदक एवं अन्य पात्र आवेदक आवेदन करना चाहते हैं वे कार्यालयीन समय में कलेक्टोरेट स्थित विभाग के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।आवेदन 13दिसम्बर तक स्वयं उपस्थित हो कर या स्पीड पोस्ट से आवेदन दे सकते हैं।

You may have missed