November 23, 2024

मां से गद्दारी नहीं कर सकता

कोठारी ने निर्दलीय लडने से इंकार किया,हजारों समर्थक जमा
रतलाम,८ नवंबर (इ खबरटुडे)। पल पल तेजी से बदलती रतलाम की राजनीति में हर पल घटनाक्रम बदल रहा है। रात को अचानक कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी को बदले जाने की खबर चर्चाओं में ही थी कि अब पूर्वगृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने कल की अपनी घोषणा के बावजूद निर्दलीय तौर पर चुनाव लडने से इंकार कर दिया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक चौमुखीपुल चौराहे पर उनके हजारों समर्थक सुबह से जमा होने लगे थे,लेकिन अचानक हिम्मत जी ने निर्दलीय रुप से चुनाव लडने से इंकार कर सबकों हैरत में डाल दिया।
प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक सुबह हिम्मत जी ने अपने समर्थकों से कहा कि पार्टी उनकी मां है,और वे अपनी मां से गद्दारी नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि वे निर्दलीय रुप से चुनाव नहीं लडेंगे। पिछले दिनों चले घटनाक्रम से श्री कोठारी बेहद निराश है। नजदीकी सूत्रों के मुताबिक इस फैसले से पहले वे करीब दो घण्टे तक रोते रहे। उनका कहना था कि पार्टी ने उन्हे सबकुछ दिया है। उनके साथ षडयंत्र किया गया है,लेकिन वे निर्दलीय चुनाव लडकर पार्टी के साथ गद्दारी नहीं करेंगे। पहले उन्होने कार्यकर्ताओं के दबाव में चुनाव लडने की घोषणा कर दी थी।
उनके नजदीकी सूत्रों के मुताबिक बीती शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा आदि से उनसे चर्चा की थी,लेकिन तब तक इस तरह की कोई बात नहीं हुई थी। वरिष्ठ नेताओं ने श्री कोठारी को धैर्यपूर्वक किसी निर्णय पर पंहुचने की सलाह दी थी। नजदीकी सूत्रों के मुताबिक पार्टी द्वारा श्री काश्यप को टिकट दिए जाने और पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा से वे बेहद हताश थे। पिछले दो दिनों से वे ठीक से सो भी नहीं पाए थे।
गुरुवार को श्री कोठारी द्वारा निर्दलीय रुप से चुनाव लडने की घोषणा के बाद शुक्रवार को रैली के साथ नामांकन दाखिल करने की योजना बनाई गई थी। इसी के मुताबिक आज सुबह से चौमुखीपुल पर हजारों समर्थकों की भीड एकत्रित हो गई थी। हिम्मत सेठ के समर्थकों की भारी भीड के बीच उन्होने निर्दलीय रुप से चुनाव लडने से इंकार कर दिया है। अभी भी डालूमोदी चौराहे पर हजारों लोगोंकी भीड जमा है।

You may have missed