रतलाम

भीषण गर्मी में मंडी पहुंचे किसानो के लिए पीस ऑफ इंडिया संगठन द्वारा ठंडे पानी व्यवस्था की गई

रतलाम,02 जून( इ खबर टुडे) ।सोमवार को पीस ऑफ इंडिया संगठन द्वारा मध्य प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ठन्ना धाकड़ के नेतृत्व में आज संगठन द्वारा अनाज मंडी में जो किसान भरी दोपहर में अपना अनाज लेकर मंडियों में आते हैं।

वह लाइन में लगते हैं उसको देखते हुए संगठन द्वारा भरी गर्मी में उन सभी किसानों एवं मंडी के अंदर तुलावटी कर रहे हैं । हम्ममालो एवं सभी किसान भाइयों को संगठन द्वारा ठंडे पानी की व्यवस्था कर सभी किसानों को पानी पिलाया।

इस अवसर पर उपस्थित अभिषेक कुरवारा छात्र नेता नीलेश शर्मा, शाहरुख पटेल मलवासा ,बल्लभ पितलिया ,अमित चिराग आदि युवा साथी उपस्थित थे

Back to top button