रतलाम

भाजपा पार्षद व युवा कांग्रेस अध्यक्ष जिलाबदर

कलेक्टर ने जारी किए आदेश,चुनाव आचार संहिता का असर
रतलाम,9 नवंबर(इ खबर टुडे)। नगर निगम में भाजपा पार्षद भगतसिंह भदौरिया और युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष मयंक जाट को सात-सात माह की अवधि के लिए जिलाबदर कर दिया गया है। उक्त दोनो नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता के असर में हुई है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजीव दुबे ने पुलिस अधीक्षक डॉ.जीके पाठक द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर उक्त आदेश जारी किया है। आदेश जारी होने के बाद उक्त दोनो नेता रतलाम जिले के साथ साथ रतलाम के सीमा से सटे जिलो मन्दसौर,उज्जैन,धार,झाबुआ और आगर मालवा की सीमाओं में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनो नेताओं के विरुध्द अनेक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Back to top button