January 4, 2025

बस मालिकों ने बताई ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी समस्या

thumbnail

उज्जैन,18 अगस्त (इ खबर टुडे)।मध्य प्रदेश परिवहन प्रकल्प भोपाल के संयोजक रामगोपाल राठी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद मध्य प्रदेश को अनुरोध पत्र दिया ।

जिसमें उन्होंने बताया कि निजी बस मालिकों के लंबे समय से बसों के अवरुद्ध होने के कारण आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा दयनीय हो गई है और छोटे-छोटे गांव कस्बों से आवागमन की सुविधा अवरुद्ध हो गई है ।

जिससे लोगों को, बस मालिकों व कर्मचारियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। इस और ध्यान आकर्षित करने हेतु राम गोपाल राठी संयोजक व उपसंयोजक मोहम्मद मुस्तफा ने अनुरोध पत्र दिया व मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यह समस्या बताई ।

श्री सिंधिया ने आश्वस्त किया कि लॉकडाउन प्रत्यक्ष प्रमाण है की बसों के अवरुद्ध हो जाने के कारण जिन समस्याओं का आप सामना कर रहे हैं मैं इन सभी समस्याओं का शीघ्रतिशीघ्र निराकरण करने हेतु शासन का ध्यान आकर्षित करवाउगा।

इस अवसर पर रतलाम जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता के के सिंह कालूखेड़ा भी उपस्थित थे उन्होंने भी आश्वस्त किया की समस्या की जानकारी हमें हैं ।आपने याद दिला कर बहुत अच्छा किया।

जल्द ही इस समस्या का हम और सरकार निराकरण करेंगे। रतलाम से बस मालिक उज्जैन जाकर ठाकुर परिसर में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को समस्या बताई। यह जानकारी अमित माहेश्वरी ने दी।

You may have missed