बजरंग दल ने जलाया जेएनयू का पुतला, दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग
रतलाम 16 फरवरी (इ खबरटुडे)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा किए गए आयोजन और राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जाने के विरोध में शहर में बजरंग दल ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन देने के साथ कार्यकर्ताओं ने जेएनयू का पुतला भी जलाया। साथ ही जेएनयू के दोषी विद्यार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोर्ट चौराहे पर जेएनयू का पुतला बनाकर विरोध स्वरूप उसे जलाया। इसके बाद कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जेएनयू में आतंकी अफजल गुरु को फांसी की तीसरी बरसी मनाई गई। आयोजन में आयोजकों और कई विद्यार्थियों ने अफजल गुरु और हाफिज सईद जैसे आतंकियों का समर्थन किया और उसकी मौत पर भारत के विरोध में नारेबाजी की। इन सभी दोषियों पर राष्ट्रदोह का मकुदमा चलाकर सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। कार्यक्रम में विहिप जिला मंत्री संतोष परमार,बजरंग दल जिला संयोजक मनोहर पडियार,धर्मप्रसार प्रान्त मंत्री परमानन्द योगी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलवन्त भाटी,विहिप के विशेष सम्पर्क प्रमुख तुषार कोठारी,पूर्व अध्यक्ष राजेश कटारिया,महेश डोडिया,मंगल समेत बडी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे।