रतलाम

प्रशिक्षण से गैरहाजिर कर्मचारी को नोटिस

रतलाम 13 अप्रैल(इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिए जिला स्तरीय लेखा दल मे नियुक्त वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत्त-2 कार्यालय के सहायक वर्ग-3 श्री विनय सिंह को प्रशिक्षण में उपस्थित न होने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इस सिलसिले में पूर्व में जारी कारण बताओ सूचना पत्र के उत्तर को कलेक्टर ने खारिज करते हुए माना है कि संबंधित कर्मचारी व्दारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है। कलेक्टर ने संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 तथा म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अधीन दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी जाने की चेतावनी देते हुए उनसे जवाब तलब किया है। कलेक्टर ने आगाह किया है कि संबंधित कर्मचारी तीन दिन में समक्ष में उपस्थित होकर अपना जवाब पेश करें। अन्यथा उनके विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही के लिए वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

Back to top button