January 24, 2025

प्रधानमंत्र्ाी आवास योजना हितग्राहियों का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम बुधवार को,आयोजन स्थल का मुआयना किया

modi-2

जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोई कमी ना रहे- एडीएम डॉ. बुंदेला

रतलाम ,27 दिसम्बर (इ खबर टुडे )। प्रधानमंत्र्ाी आवास योजना (ग्रामीण) हितग्राहियों का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम दिं. 28 दिसम्बर 2016 की तैयारियों की समीक्षा आज एनआईसी कक्ष में एडीएम डॉ, कैलाश बुंदेला ने करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे। जिला स्तरीय हितग्राही उन्मुखीकरण कार्यक्रम कालिका माता परिसर रतलाम में बुधवार को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में आवास योजना से सम्बंधित जिल्ो के 6543 हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदान किए जाएंगे। एडीएम डॉ. बुंदेला ने कार्यक्रम के आयोजन से सम्बद्ध सभी अधिकारियों को सौपे गए कार्यो का भलीभाती निर्वाहन के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्र्ाी आवास योजना (ग्रामीण) हितग्राहियों के जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम जिल्ो के समस्त विधायक, रतलाम, मंदसौर एवं उज्जैन संसदीय क्ष्ौत्र्ा के सांसदगण, मप्र शासन वित्त आयोग अध्यक्ष, अध्यक्ष जिला पंचायत, महापौर नगर पालिक निगम रतलाम की उपस्थिति में आयोजित किया गया है। समारोह मंे प्रातः 10.30 बजे अतिथियों का आगमन, प्रातः 10.35 बजे दीप प्रज्जवलन, 10.40 बजे मध्यप्रदेश गान, 10.45 बजे अतिथियों का स्वागत, 10,55 बजे स्वागत भाषण, 11 बजे हितग्राहियों को उन्मुखीकरण, दोप. 12.30 बजे अतिथियों का उदबोधन, दोप. 1 बजे मान. मुख्यमंत्र्ाी म.प्र. शासन के द्वारा मनावर जिला धार उदबोधन का सीधा प्रसारण एवं दोप. 2 बजे प्रधानमंत्र्ाी आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश एवं मार्गदर्षिका का वितरण किया जाएगा।

पार्किग व्यवस्था रहेगी पोलोग्राऊण्ड में
एडीएम डॉ, बुंदेला ने बैठक में सीएसपी विवेकसिंह चौहान एवं एसडीएम शहर सुनिल कुमार को निर्देशित किया है कि जिल्ो के विभिन्न विकास खंडो से आने वाल्ो हितग्राहियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पोलोग्राउण्ड में सुनिष्चित कराई जावें। उन्होंने कहा कि पार्किंग के अन्तर्गत 4 पहिया वाहनों,के साथ बस की पार्किंग एवं पृथक से नजदीक स्थल पर दो पहिया वाहन की पार्किंग किया जाना सुनिष्चित कराएं।

मुख्यमंत्र्ाी के उदबोधन का सजीव प्रसारण होगा
कालिका माता परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्र्ाी म.प्र. षासन के द्वारा मनावर जिला धार में दिए जाने वाल्ो उदबोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों के उन्मुखीकरण एवं मा. मुख्यमंत्र्ाी के उदबोधन के सजीव प्रसारण के लिए आवष्यक प्रबंध किए गए है।

एडीएम ने सांयकाल व्यवस्थाओं का जायजा लिया
एडीएम डॉ. बुंदेला ने सायंकाल कालिका माता परिसर में आयोजन स्थल मे की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों के सम्बंध में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा से पड़ताल कर आवष्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने मंच एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम शहर सुनिल झा को आवष्यक निर्देश दिए।

You may have missed