January 10, 2025

प्रधानमंत्री को तन्मय होकर सुना छात्रों ने

modilive

शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

रतलाम 5 सितम्बर(इ खबरटुडे)। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्रों से सजीव प्रसारण के माध्यम से किए गए संवाद एवं इसके पूर्व दिए गए भाषण को छात्र-छात्राओं ने तन्मय होकर सुना। जिले में गुजराती समाज स्कूल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।
रतलाम शहर विधायक श्री काश्यप,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अर्जुनसिंह डावर एवं जिले के वरिष्ठ शैक्षणिक अधिकारियों और विद्यालयीन परिवार की मौजूदगी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के भाषण एवं छात्रों से किए गए संवाद का सजीव प्रसारण किया गया। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रधानमंत्रीजी के भाषण के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। teacherday
इसके पूर्व शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के शिक्षक श्रीकांत वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा द्वारा शाल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया।

You may have missed