December 27, 2024

प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत जुड़ेंगी इंटरनेट से

PIFIINT11

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने की भारत नेट योजना की समीक्षा

भोपाल, 29 जुलाई (इ खबरटुडे)। भारत नेट योजना में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा। पहले फेस में 173 विकासखंड की 12 हजार 690 ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ने का कार्य जारी है। अभी तक 9390 ग्राम पंचायत में आप्टिकल फायवर लाइन डाली जा चुकी है। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने योजना की समीक्षा में कार्य समय-सीमा में करने के निर्देश दिये।

श्री गुप्ता ने कहा कि पहले चरण का कार्य सितम्बर 2017 तक पूरा करने के लिए साप्ताहिक प्लान बनाएँ। उन्होंने कहा कि कार्य में कोई समस्या आए तो मुझे बताएँ। भारत ब्राडबेण्ड नेटवर्क लिमिटेड-नई दिल्ली (बी.बी.एन.एल.) के सीएमडी संजय सिंह ने बताया कि दूसरे फेस के लिए टेंडर डाक्यूमेंट जल्द भेजे जायेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 935 ऑप्टिकल लाइन टर्मिनल (ओ.एल.टी.) और ग्राम पंचायत स्तर पर 23 हजार 319 ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल स्थापित किये जायेंगे।

टर्मिनल को बिजली के साथ ही सोलर पेनल से भी जोड़ा जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि दूसरे फेज में 140 विकासखंड की 10 हजार 316 ग्राम पंचायत तक आप्टिकल फायबर लाइन डालने का कार्य भी समय-सीमा में पूरा किया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मोहम्मद सुलेमान, एम.डी. एम.पी. एस.ई.डी.सी. रघुराज राजेन्द्रन और स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रिपुदमन सिंह भदौरिया उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds