November 16, 2024

पाकिस्तान में सिख पुलिस अफसर के साथ बदसलूकी, परिवार समेत घर से निकाला

नई दिल्ली,11 जुलाई (इ खबर टुडे)।पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस ऑफिसर गुलाब सिंह के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. गुलाब सिंह का आरोप है कि उन्हें लाहौर स्थित उनके घर से जबरन बाहर निकाला गया, उनकी पगड़ी खींची गई, परिवार को धक्के देकर घर से बाहर कर घर पर ताला लगा दिया है. गुलाब सिंह ने अपने साथ हुई नाइंसाफी का वीडियो जारी कर पाकिस्तान में सिखों के साथ हो रहे अत्याचार का सबूत पेश किया. गुलाब सिंह का कहना है कि वह सन 1947 से लाहौर के डेरा चहल इलाके में रह रहे हैं.

गुलाब सिंह ने वीडियो में कहा, ‘मैं गुलाब सिंह ट्रैफिक वॉर्डन, मैं पाकिस्तान का पहला सिख पुलिस अफसर हूं. मेरा साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है जैसा चोरों-डाकुओं के साथ किया जाता है. मुझे मेरे घर से घसीटकर बाहर निकाला गया और मेरे घर में ताले लगा दिए गए. तारिक वजीर जोकि अडिशनल सेक्रटरी है और तारा सिंह जोकि पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का भूतपूर्व प्रधान है, उन्होंने कुछ लोगों को खुश करने के लिए यह काम किया है.

अदालत में मेरे केस भी चल रहे हैं. इस पूरे गांव में सिर्फ मुझे ही निशाना बनाया जा रहा है और मेरा घर खाली करवाया गया. आप देख सकते हैं मेरे सिर पर पगड़ी भी नहीं है. वे मेरी पगड़ी भी छीनकर ले गए और उन्होंने मेरे केश भी खींचे हैं.’

You may have missed