November 22, 2024

नेशनल लोक अदालत 30 नवम्बर को

शासकीय योजनाओं के लम्बित प्रकरणों का भी निराकरण होगा
रतलाम 29 नवम्बर (इ खबर टुडे)। 30 नवम्बर 2013 को प्रात:10.30 बजे से जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। नेशनल लोक अदालत के कार्य संपादन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  ओम प्रकाश शर्मा ने विभिन्न खण्डपीठों का गठन किया है। इनमें रतलाम,जावरा,सैलाना,आलोट के राजस्व न्यायालयों एवं न्यायालयों में गठित खण्डपीठें शामिल हैं। समस्त खण्डपीठें शाम 5.30 बजे तक अपना कार्य संपादित करेंगी।
नेशनल लोक अदालत के साथ ही मेगा लोक अदालत का आयोजन भी किया जाएगा। मेगा लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित एवं अन्य प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के लम्बित प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा।इसके लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को लम्बित प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्यवाही महिला एवं बाल विकास विभाग,पंचायत एवं सामाजिक न्याय,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,आदिम जाति कल्याण विभाग,वन विभाग,राजस्व,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग,श्रम विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, ग्रामीण विकास विभाग,कृषि,सहकारिता, ग्रामोद्योग,उद्योग,मत्स्यपालन,स्कूल शिक्षा,उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा,आर्थिक एवं सांख्यिकीय, ऊर्जा विभाग,पशुपालन,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, नगरीय प्रशासन एवं विकास, जिला पंचायत,जनसंपर्क,सामान्य प्रशासन,लोक सेवा प्रबंधन, भौमिकीय तथा खनिकर्म,खनिज संसाधन, चिकित्सा शिक्षा, निर्धन वर्ग कल्याण आदि विभागों के सहयोग से संपादित की जाएगी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी ने 30 नवम्बर को प्रात:10 बजे न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में पत्रकारों को भी आमंत्रित किया है।

You may have missed