November 22, 2024

निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

रतलाम, 19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. संजय गोयल ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला पंचायत रतलाम सदस्य के लिए रिटर्निंग आफिसर कलेक्टर डा.संजय गोयल होंगे। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनील झा एवं रिजर्व अधिकारी अपर कलेक्टर कैलाश वानखंेड़े होंगे। विकासखण्ड स्तरीय सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण अवधेश शर्मा, जावरा  एस.के.मिश्रा, आलोट  आर.के.नागराज,सैलाना वीरेंद्र कटारे, पिपलौदा तहसीलदार अजय हिंगे, बाजना  आलोक सोनी होंगे।
जनपद पंचायत सदस्यों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। रतलाम विकासखण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण अवधेश शर्मा तथा सहायक तहसीलदार मुनीशसिंह सिकरवार, जावरा विकासखण्ड के लिए एस.के.मिश्रा तथा सहायक श्रीमती स्वाति मिश्रा, आलोट विकासखण्ड के लिए आर.के.नागराज तथा सहायक बी.एस.भिलाला,सैलाना विकासखण्ड के लिए वीरेंद्र कटारे तथा सहायक सुश्री देवंती परते, पिपलौदा विकासखण्ड कें लिए तहसीलदार अजय हिंगे तथा सहायक यंत्री मनरेगा राजेंद्र जैन,तथा बाजना विकासखण्ड कें लिए तहसीलदार आलोक सोनी एवं सहायक बीईओ  के.के.पचौरी होंगे।
ग्राम पंचायत के पंच एवं सरपंच के सदस्यों के लिए रिटर्निंग अधिकारी बाजना के लिए तहसीलदार आलोक सोनी, रतलाम के  लिए तहसीलदार मुनीशसिंह सिकरवार, जावरा के लिए तहसीलदार श्रीमती स्वाति मिश्रा, आलोट के लिए तहसीलदार बी.एस.भिलाला, पिपलौदा के लिए तहसीलदार अजय हिंगे एवं सैलाना के लिए तहसीलदार सुश्री देवंती परते को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सहायक रिटर्निग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।

You may have missed