November 15, 2024

निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करें

समय पर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदार ब्लेक-लिस्टेड किये जायें

भोपाल 21 अगस्त(इ खबरटुडे) राजस्व मंत्री श्री सिंह ने की विदिशा के 50 लाख के निर्माण कार्यों की समीक्षा राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री रामपाल सिंह ने विदिशा के 50 लाख की राशि से ऊपर के विभिन्न विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की आज भोपाल में समीक्षा की। रामपाल सिंह ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरे हों और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लेक-लिस्टेड किये जाने की कार्रवाई की जाये।

श्री सिंह ने 50 लाख से अधिक की राशि के लोक निर्माण विभाग के 128 कार्य की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने लम्बी अवधि से चल रहे निर्माण कार्यों की पूरी जानकारी देने के निर्देश दिये। इसके अलावा ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 24 कार्य प्रगति पर हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि लगभग 700 करोड़ की राशि के 161 कार्य निर्माणाधीन हैं, जिन्हें मार्च, 2016 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। निर्माण कार्यों में कन्या छात्रावास, विश्राम-गृह, हाई स्कूल भवन आदि शामिल है।बैठक में विधायक सूर्यप्रकाश मीणा और वीरसिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरनसिंह, नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के अलावा अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds