निर्दलीय चुनाव लडेंगे पूर्व गृहमंत्री कोठारी
चैतन्य काश्यप ने की मुलाकात लेकिन नहीं बनी बात,8 नवं को भरेंगे फार्म
रतलाम,7 नवंबर(इ खबरटुड)। उद्योगपति चैतन्य काश्यप को भाजपा का टिकट दिए जाने से शुरु हुई बगावत अब चरम पर जा पंहुची है। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने अब निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लडने का मन बना लिया है। सुबह सवेरे श्री काश्यप ने हिम्मत सेठ के घर पंहुचकर उनसे मुलाकात की थी,लेकिन इस मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकला और अब हिम्मत सेठ के निर्दलीय चुनाव लडने की बात सामने आ गई है।
बुधवार को हुई टिकटों की घोषणा से भाजाप में शुरु हुआ भूचाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार को दिन भर कोठारी समर्थख विरोध प्रदर्शन करते रहे। आज सुबह सवेरे भाजपा प्रत्याशी उद्योगपति चैतन्य काश्यप श्री कोठारी से मिलने उनके पैलेस रोड स्थित निवास पर जा पंहुचे। दोनो नेताओं के बीच करीब डेढ घण्टे तक चर्चा हुई। चर्चा के बाद दोनो नेताओं ने चर्चा को सामान्य चर्चा बताया। हांलाकि श्री कोठारी ने कहा कि रतलाम में भाजपा कार्यकर्ताओं के तीखे विरोध के बावजूद किसी वरिष्ठ नेता ने उनसे चर्चा नहीं की इससे वे आहत है।
इसी बीच हिम्मत कोठारी के खेमे द्वारा श्री कोठारी के निर्दलीय चुनाव लडने की जानकारी दी जाने लगी। निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल और श्री कोठारी के करीबी महेन्द्र गादिया ने इ खबर टुडे को बताया कि श्री कोठारी शुक्रवार ८ नवंबर को फार्म भरेंगे। ८ नवंबर को सुबह ९ बजे चौमुखीपुल से रैली निकालकर फार्म भरा जाएगा। श्री गादिया ने बताया कि फिलहाल श्री कोठारी एक फार्म भाजपा का भरेंगे और एक फार्म निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में भरेंगे। यदि अंतिम समय तक पार्टी कोई परिवर्तन करती है तो ठीक है,वरना श्री कोठारी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा भर देंगे।