November 22, 2024

नहर का पानी रोका,प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें-कलेक्टर डा.गोयल

जनता की समस्याएं सुनीं,निराकरण किया

रतलाम, 16 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने आज अपने कार्यालयीन कक्ष में जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका निराकरण किया।उन्होंने ग्राम बासिन्द्रा की लक्ष्मीबाई द्वारा सरोज सरोवर धालावाड बांध की नहर के पानी को रोकने और सिंचाई में अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत पर सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री को जांच कर सूरजप्रतापसिंह पिता तेजसिंह राठौर के विरूद्ध प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

लोक संेवा क्रेद्र आलोट के प्रबन्धक को लगी फटकार

कलेक्टर डा.गोयल ने लोकसेवा केद्र आलोट के प्रबन्धक को विशेष अभियान अंतर्गत छात्रवृत्ति के प्रकरणों को समय पर ऑनलाईन दर्ज न करने और भुगतान रोके जाने पर शिकायत दर्ज कराने पर फटकार लगाई। उल्लेखनीय है कि आईसेक्ट भोपाल द्वारा संचालित उक्त क्रेद्र द्वारा निर्धारित लक्ष्य दो हजार के विरूद्ध मात्र 836 आवेदन ही ऑनलाईन दर्ज किए गए। कलेक्टर डा.गोयल द्वारा कार्य की शिथिलता के मद्देनजर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा कर संस्था की 29 हजार एक सौ की अक्टूबर माह की पात्रता राशि को रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि गंभीरतापूर्वक कार्य न करने पर अनुबन्ध समाप्त कर दिया जाएगा।

एसडीएम सैलाना को जांच के निर्देश

       कलेक्टर डा.संजय गोयल ने ग्राम खोरा में भण्डारिया तालाब निर्माण से डूब में आई जमीन की उचित मुआवजा राशि न मिलने संबंधी शिकायत पर एसडीएम सैलाना को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
डा.गोयल ने ईश्वर नगर (खेतलपुर) क्षेत्र में सड़क की खुदाई कर गंदे पानी को निकालने एवं उससे सिंचाई कर सब्जियां उगाने वाले भेरू पिता सालीग्राम के विरूद्ध ईश्वर नगर के रहवासियों की ओर से पूर्व पार्षद रामचंद्र मोरी द्वारा शिकायत की गई थी।इस संबंध में डा.गोयल ने कार्यवाही करने हेतु रतलाम शहर एसडीएम को लिखा हैं एवं उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।
डा.गोयल ने शिकायतकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जाए। जिन प्रकरणों में न्यायालयीन कार्यवाही की आवश्यकता है उनके लिए संबंधित न्यायालय में दावे लगाने हेतु कहा ताकि मामलों का निराकरण हो सके।

You may have missed