mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

नवीन कलेक्ट्रेट के बेसमेंट का रिक्त कक्ष बीएसएनएल को आवंटित

रतलाम,05 दिसंबर (इ खबर टुडे )। नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन मैं बेसमेंट के रिक्त कक्ष को बीएसएनएल दूरसंचार जिला प्रबंधक को आवंटित किया गया है। आवंटन तेज गति की लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड एवं मोबाइल सेवा उपकरणों की स्थापना हेतु किया गया है।

प्रबंधक दूरसंचार रतलाम द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट भवन में तेज गति की लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड एवं मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने के लिए परिसर में एक रूम उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा बेसमेंट के रिक्त कक्ष को दूरभाष केंद्र बनाए जाने हेतु उपयुक्त पाया गया था।

Back to top button