नगर उदय अभियान से शिक्षक मुक्त
रतलाम 03 जनवरी (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज नगर उदय अभियान अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य हेतु वार्ड प्रभारी के रूप में लगाये गये शिक्षकों एवं अध्यापकों को कार्य मुक्त करने के निर्देश दूरभाष पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा को दिये। उन्होने कहा कि शिक्षकों से पढ़ाई के अतिरिक्त और कार्य नहीं कराये जा सकते है।जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकांे को सर्वेक्षण कार्य से मुक्त किये जाने हेतु आदेश जारी कर दिये है।उन्होने बताया हैं कि कलेक्टर के निर्देषों के पालन में आयुक्त नगर निगम, सभी अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से शिक्षकों को नगर उदय अभियान से कार्य मुक्त किये जाने हेतु सुचित कर दिया गया है।
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 12 जनवरी को
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 04 जनवरी 2017 को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत रतलाम के सभागृह में आयोजित की गई थी जो अपरिहार्य कारणों से निरस्त की जाकर अब 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत रतलाम के सभागृह में आयोजित की जायेगी। बैठक में जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, म.प्र.प.क्षे.वि.क.लि. एवं अन्य विषय पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जायेगी।