देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों के साथ मनाया गया भारत पर्व
स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति से प्रभावित किया
रतलाम,27 जनवरी (इ खबरटुडे)।गणतंत्र दिवस की संध्या देश भक्ति पूर्ण गीत, संगीत से सराबोर हो गई। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के आयोजन में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रभावी प्रस्तुति से उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।
प्रस्तुति के दौरान गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से कलाकारों ने देश भक्ति का संदेश दिया। समारोह में सांसद कांतिलाल भूरिया,रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर सुनिता यार्दे, कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही।
गुलाब चक्कर का लोकार्पण
रियासत काल के दौरान निर्मित गुलाब चक्कर के नवीनीकृत स्वरूप का अतिथियों ने लोकार्पण किया। कलेक्टोरेट परिसर में स्थित गुलाब चक्कर को आकर्षक स्वरूप कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया है। यहा पुरे परिसर को व्यवस्थित एवं सुसज्जित किया गया है। परिसर के चारों तरफ आर्कषक विद्युत व्यवस्था भी की गई है। गुलाब चक्कर में स्थानीय कला एवं साहित्य की गतिविधियों के लिये सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया गया है। यहा कलाकार अपनी प्रस्तुति दे सकेगे। इस परिसर के उपलब्ध होने से शहर की सांस्कृतिक गतिविधियॉ की निरंतरता बनी रहेगी।
कलाकारों ने दी उत्कृष्ट प्रस्तुति
भारत पर्व के दौरान स्थानीय कलाकारों ने दी गई प्रस्तुति में देशभक्ति की भावना से ओतप्र्रोत रचनायें प्रस्तुत की। गणेश वंदना से शुरू हुई सांस्कृतिक प्रस्तुति की श्रंखला गीत एवं गजल पर पहुॅचकर समाप्त हुई। रेल्वे के कलाकारों के द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों कमलेश एवं नागेश ने गायन, रोचन ने नृत्य, प्रतिक दवे ने कविता की प्रस्तुति दी। नरसिंह स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया वही कन्या महाविद्यालय रतलाम की छात्राओं ने समूह गीत एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। संचालन कैलाश व्यास ने किया। इस दौरान शहर के कला प्रेमी, जिला अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को दो मिनट का मौन रखा जायेगा
भारत के स्वतंत्रता संग्राम की शहीदों की स्मृति में प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जायेगा। इस संबंध में समान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुसार शासकीय कार्यालय सहित समस्त संस्थानों एवं आम जनता के द्वारा दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की जायेगी।