December 23, 2024

जीत के जश्न में डूबे रतलाम के लोग

jeetjashn

आतिशबाजी,ढोल ढमाके,जुलूस और नारेबाजी

रतलाम,16 मई (इ खबरटुडे)। आजादी के बाद पहली बार रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद रतलाम के लोग जीत के जश्न में डूबे हुए है। मतगणना के शुरुआती रुझानों के बाद से ही जीत का जश्न मनना शुरु हो गया था। भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं के अलावा सामान्य लोग भी इस जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे है। शहर की सड़कों पर आतिशबाजी,ढोल ढमाके और जुलूसों के नजारे दिखाई दे रहे है।
हांलाकि रतलाम जिला मुख्यालय पर रतलाम झाबुआ संसदीय सीट की कुल आठ में से तीन विधानसभा सीटों की ही मतगणना की गई,लेकिन रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर भाजपा की जीत इबारत रतलाम में ही लिखी गई। रतलाम जिले की तीन विधानसभा सीटों में से रतलाम शहर और रतलाम ग्रामीण सीटों पर भाजपा को तगडी जीत मिली,जबकि सैलाना में भाजपा,कांग्रेस से पिछड गई।
शासकीय कन्या महाविद्यालय पर बनाए गए मतगणना केन्द्र से भाजपा की बढत की खबर  बाहर निकलने के साथ ही शहर में जश्न का माहौल बनने लगा। शहर में कई स्थानों पर आतिशबाजी शुरु हो गई। ढोल ढमाकों के साथ विजय जुलूस निकाले जाने लगे। शहर की हर सड़क पर से जुलूस निकले। भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोग भी इस जश्न का आनन्द लेेते रहे। भाजपा नेता एक दूसरों को बधाई देते रहे,वहीं रंग और गुलाल के कारण होली का सा माहौल बन गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds