जिला पंचायत सदस्यों के सारणीकरण एवं परिणाम घोषित
रतलाम 28 फरवरी(इ खबरटुडे)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर आज सारणीकरण कर निर्वाचन परिणाम की घोषणा की गई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोेयल ने सारणीकरण कार्य संपादित कराया। जिला पंचायत के 16 वार्डों के लिए सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान निर्वाचन आयोग व्दारा नियुक्त प्रेक्षक आर.आर.गंगारेकर एवं के.पी.सेठिया सहित एडीएम कैलाश वानखेडे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे,उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका भी उपस्थित थे।
निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य
जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-एक डी.पी.धाकड, 2-श्रीमती रूकमणी पाटीदार, 3-श्रीमती कलाबाई परसराम पारगी,4- प्रमेश मईडा, 5-श्रीमती बगदीबाई भगवानसिंह गुर्जर,6- भंवरसिंह परिहार,7- प्रतापसिंह चौहान,8- बालाराम पाटीदार, 9- भेरूलाल गोयल,10-श्रीमती रूकमणी हेमराज हाडा,11-श्रीमती चांदनी रितेश जैन, 12-श्रीमती आशा नागर, 13-श्रीमती कविता भगोरा, 14- कमलसिंह देवदा, 15-श्रीमती प्यारीबाई, 16- नारायण मईडा।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 12 मार्च को
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन की तिथियां निर्धारित की है। इसके अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 12 मार्च को होगा वहीं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 9 मार्च को आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 9 मार्च की तिथि नियत थी जिसे परिवर्तित किया गया है।