November 17, 2024

जावरा शहर की गलियों में घुमे कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

रतलाम 18 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जावरा शहर के पिपली बाजार, बजाज खाना, जगनाथ महादेव और घण्टा घर मंदिर क्षेत्र की गलियों में घुम कर अवलोकन किया। उन्होने नगर पालिका काम्प्लेक्स में निर्मित दुकानों के आवंटन संबंधी कार्यवाही को शीघ्रता से करने के निर्देश दिये।

निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र को दी चेतावनी
कलेक्टर ने जावरा शुगर मिल और जावरा प्रिमियर ऑयल मिल की परिसम्पत्तियों का भी अवलोकन किया। उन्होने शुगर मिल क्षेत्र में उमादेवी प्रायवेट इण्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा सरकारी जमीन पर वर्क्स शॉप बनाये जाने पर एसडीएम जावरा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
48 घण्टे में अपना सामान समेटे 
कलेक्टर ने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक अनुराग पाण्डेय को अपना सामान समेटने की चेतावनी देते हुए 48 घण्टे का समय दिया है। उन्होने एसडीएम जावरा अनुपसिंह को निर्देशित किया कि समयसीमा में पालन नहीं होने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

You may have missed