जारी रहेगी अभिभाषकों की हडताल
अभिभाषक संघ की बैठक में वकीलों ने दिखाए तीखे तेवर
रतलाम,28 फरवरी(इ खबरटुडे)। संभागायुक्त अरुण पाण्डे से चर्चा के बाद आन्दोलन कर रहे वकीलों के तेवर और तीखे हो गए है। अभिभाषक संघ की साधारण सभा में वकीलों ने एसडीएम सुनील झा को हटाए बगैर हडताल समाप्त करने को सिरे से नकार दिया और अंतिम परिणाम मिलने तक हडताल जारी रखने का निर्णय एकमत से लिया।
अभिभाषकों का आन्दोलन अब तेरहवे दिन पर पंहुच चुका है। बुधवार को संभागायुक्त अरुण पाण्डे से चर्चा के बाद वकीलों के तेवर और तीखे हो गए है। असल में बुधवार दोपहर को मामला सुलझने के आसार बनने लगे थे। जिला प्रशासन एसडीएम सुनील झा से रतलाम शहर का चार्ज लेने पर सहमत हो गया था और यह प्रस्ताव अभिभाषकों के सामने रखा गया था। अभिभाषक इस पर विचार कर ही रहे थे,कि शाम को संभागायुक्त का बुलावा आ गया। संभागायुक्त ने एसडीएम को हटाने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वे जांच कराकर कार्यवाही करेंगे। परिणाम यह हुआ कि आज अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक आहूत की गई। बैठक में अभिभाषकों ने एकमत से एसडीएम को हटाने तक आन्दोलन को जारी रखने का निर्णय लिया।