November 16, 2024

जमानत पर घूम रहे लोग UP का विकास रोकना चाहते हैं-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आजमगढ़ ,14 जुलाई (इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर है. पीएम बनन के बाद पहली बार आजमगढ़ की जमीन पर कदम रखा. इस दौरान उन्होंने यूपी की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया.पीएम के इस दौरे को मिशन 2019 की शुरुआत माना जा रहा है. पीएम ने आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी के जरिए भाषण की शुरुआत की. उन्होने कहा कि यूपी के विकास में की गंगा बहेगी.
यह हाईवे राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों को जोड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे को तीन साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा जाएगा. इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली एक्सप्रेसवे के जरिए पश्चिम में नोएडा से लेकर पूरब में गाजीपुर तक के उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शहर आपस में जुड़ जाएंगे.
आजमगढ़ की रैली में PM मोदी बोले मैं योगी जी की सरकार को बधाई देता हूं कि उनकी सरकार ने माटी कला बोर्ड बनाने का फैसला किया. सरकार ने खरीफ की 14 फसलों के एमएसपी को बढ़ाया.केंद्र सरकार और यूपी की सरकार के लिए देश ही परिवार है,एक तरफ जहां केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहनों-बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं

You may have missed