mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल आएंगे रतलाम

रतलाम,14 जुलाई (इ खबरटुडे)। चौथी बार मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जन आशिर्वाद यात्रा विशेष रथ से शुरू की । जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री चौहान 15 जुलाई को रतलाम जिले में आएंगे। वे जन आशीर्वाद यात्रा में जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे।मुख्यमंत्री जिले के सुजलाना, सिमलावदा, सातरूण्डा, बिरमावल, छत्री, पिपलखूंटा मुंदड़ी, कुआझागर, तितरी, करमदी होते हुए रतलाम आयेंगे । इस दौरान वे कई स्थानों पर आमसभाओ को संबोधित करेंगे । यात्रा में शामिल होने के पश्चात् रात्रि विश्राम रतलाम में करेंगे । मुख्यमंत्री 16 जुलाई को प्रातः भोपाल प्रस्थान कर जाएंगे।

Back to top button