November 8, 2024

जनरल वी.के. सिंह ने किया दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन के सचिवालय का उदघाटन

हिन्दी सम्मेलन की प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

भोपाल ,18 जून (इ खबरटुडे)।  आगामी 10 से 12 सितम्बर को भोपाल में होने वाले दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन के सचिवालय का उदघाटन आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में किया गया। उदघाटन विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल माधव दवे, मध्यप्रदेश के संस्कृति राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला द्वारा किया गया। दसवें हिन्दी सम्मेलन के सभी कार्यों का संचालन इस सचिवालय से किया जाएगा। इस दौरान सम्मेलन की प्रबंधन समिति की बैठक भी हुई।

प्रबंधन समिति की बैठक में सांसद  अनिल दवे ने विभिन्न विषय पर गठित समितियों की विषयवार चर्चा की। इस दौरान आयोजन, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आवास एवं यातायात, सम्मान, वेबसाइट और विषयवस्तु एवं सत्र समिति के सदस्यों ने अब तक सम्पन्न कार्यों की जानकारी दी। साथ ही आगामी योजनाओं से भी अवगत करवाया। श्री दवे ने बताया कि सम्मेलन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2015 है। पंजीकरण केवल ऑनलाइन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के लिए एक गीत तैयार किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के दो-दो प्राध्यापक एवं पाँच-पाँच विद्यार्थी को भी आमंत्रित करने की योजना है। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री मृदुल कुमार ने सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी दी।

बताया गया कि सम्मेलन के दौरान प्रतिदिन एक समाचार-पत्र प्रकाशित किया जाएगा। यह दायित्व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का होगा। सम्मेलन में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दिनांक 10 सितम्बर का सांस्कृतिक कार्यक्रम विदेश मंत्रालय द्वारा और 11 सितम्बर का मध्यप्रदेश सांस्कृतिक विभाग द्वारा सम्पन्न करवाया जाएगा। कवि सम्मेलन 12 सितम्बर को होगा।

बैठक में इस बात पर विमर्श हुआ कि सम्मेलन की अवधि में भोपाल में हवाई सुविधाएँ बढ़ाई जाएँ। मुख्य रूप से दिल्ली से भोपाल की हवाई सेवाओं में वृद्धि किए जाने पर विमर्श किया गया। विदेश राज्य मंत्री जनरल श्री सिंह ने सभी प्रबंधों में जरूरी चेक लिस्ट बनाने के साथ टेक्नालॉजी के उपयोग पर बल दिया।

प्रबंधन समिति की बैठक में संस्कृति राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा, कुलपति प्रो. बी.के.कुठियाला, सांसद आलोक संजर, विधायक रामेश्वर शर्मा और विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान,विजेश लूनावत के अलावा प्रमुख सचिव संस्कृति मनोज श्रीवास्तव और अन्य सम्बद्ध विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds