मध्य प्रदेश

MP में 3300 हेक्टेयर में बसाया जाएगा नया धार्मिक शहर, स्कूल, कालेज, अस्पताल की मिलेगी सुविधा

New religious City MP: जीआइसी सम्मेलन (GIS SUMMIT) में मध्यप्रदेश के नए विकास के द्वार को खोल दिया हैं। सम्मेलन में मध्यप्रदेश में नया शहर बसाने की योजना हैं। यह शहर पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ की तर्ज पर बसाया जाएगा।

चंडीगढ़ शहर को भी पूरी प्लानिंग के तहत बसाया गया था और अब मध्यप्रदेश के उज्जैन में 3300 हेक्टेयर में नया शहर बसाने की योजना बनाई हैंं। नए शहर में जहां आवासीय सुविधा प्लानिंग के अनुसार की जाएगी। इस नए शहर में हर वह सुविधा होगी, जो जनता की मुलभूत सुविधा होगा।

3300 हेक्टयर में बसने वाले धार्मिक शहर में स्कूल, कॉलेज,ओर आधुनिक अस्पताल की सुविधा होगी। इसके अलावा आश्रम, धर्मशाला व पार्किंग की आधुनिक सुविधा होगी। उज्जैन में बसने वाले इस शहर के निर्माण पर 2000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। यह राशि शहर में सुविधाएं विकसित करने पर के लिए होगी।

शहर में सभी सुविधाएं होगी आधुनिक

मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से बसाए जा रहे इस नए धार्मिक शहर में आधुनिक सुविधा दी जाएगी। प्लानिंग के तहत इस शहर में 200 फीट चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा आधुनिक सुविधा से लैस स्कूल व कालेज बनाए जाएंगे।

इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल भी होगा, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं शहर के अंदर ही मिल सके। इस शहर को विकसित करने का जिम्मा उज्जैन विकास प्राधिकरण को दिया गया हैं। जहां पर प्राधिकरण की तरफ से शहर को बसाने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी हैं।

बिजली की अंडरग्राउंड की सुविधा होगी

अक्सर देखने को मिलता है कि बिजली की लाइन शहरों की शोभा को खराब करने का काम करती हैं। इसलिए इस शहर में बिजली लाइन को ऊपर से नहीं बल्कि अंडरग्राउंड होगा। उज्जैन विकास प्राधिकरण की तरफ से शहर को विकसित करने के लिए सर्वे किया जा चुका हैं और जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button