December 26, 2024

चलते टैंकर में लगी आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर खड़े टीआई को मारी टक्कर

fayr

खरगोन,02 दिसंबर (इ खबर टुडे )। खरगोन में कसरावद मार्ग पर सोमवार को एक टैंकर आग की चपेट में आ गया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कसरावद मार्ग पर इंद्र टेकड़ी के पास सुबह करीब 11 बजे चलते टैंकर में अचानक आग लग गई। रोड पर अचानक ऐसा हादसा देखकर तो लोग भी सहम गए और आग बुझाने का प्रयास किया।

लेकिन जैसे ही आग की लपटों ने विकराल रूप धारण किया तो ड्राइवर व अन्य लोग टैंकर को छोड़कर भागे और तत्काल फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। साथ ही स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा को घटनस्थल पर पहुंच गई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।

फायर ब्रिगेड ने टीआई को किया घायल
आग पर काबू करने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड ने सुरक्षा के लिहाज के घटनास्थल पर पहुंचे मेनगांव टीआई को टक्कर मार दी, जिससे उनके पैर में चोट आ गई। इसके बाद डायल-100 से तत्काल उन्हें उपचार के लिए भेजा गया। तब उनके साथ आए अन्य पुलिस अमले ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली और कुछ पुलिसकर्मियों ने घायल टीआई को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। टैंकर में लगी आग को बुझाने के लिए जब फायर ब्रिगेड पहुंची तो आग पर काबू पाया जा सका। टैंकर जलकर खाक हो गया है। पुलिस अब केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds