mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में मनाया गया “विश्व एड्स दिवस”

रतलाम,02 दिसंबर (इ खबर टुडे )। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी अधिकारी माया मेहता के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स के द्वारा 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स को “एड्स का ज्ञान बचाए जान” के माध्यम से एड्स एवं उससे बचाव के तरीके विद्यालय की प्राचार्य द्वारा बताए गए।
प्राचार्य ने कार्यक्रम में बताया कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह सेएड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना, और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है।

सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, ग़ैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ, इस दिन का निरीक्षण करते हैं। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स द्वारा रेड रिबन का संकेत बनाया गया । इस कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Back to top button