November 23, 2024

ग्रामीण अब नहीं होंगे परेशान, पटवारी मुख्यालय पर ही रहेंगे- कलेक्टर

एसडीएम 15 मई तक प्रमाणीकरण संबंधी रिपोर्ट सौंपेंगे

रतलाम 6 मई (इ खबरटुडे)।  कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को ताकीद किया है कि 15 मई तक समस्त पटवारियों का मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करवा लिया जाए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को इस संबंध में 15 मई को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कहा है। कलेक्टर ने रिपोर्ट में उन पटवारियों की जानकारी भी देने को कहा है जिन्होंने नियत तिथि तक मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित नहीं किया है और किसी अन्य स्थान से वे आवागमन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटवारियों के कारण ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशानियां उठाना पड़ती है और पटवारियों को ढूंढना पड़ता है। पटवारी अब ग्रामीणों को उनके गांव में ही निश्चित दिन व समय पर मिलेंगे।
कलेक्टर ने कहा है कि जिन पटवारियों के हलके में एक से अधिक ग्राम या ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं उन्हें किसी एक ग्राम पंचायत में अपना मुख्यालय रखना होगा। शेष गांवों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उन्हें ग्राम पंचायत कार्यालय या स्थानीय शासकीय शैक्षणिक संस्थान पर एक बोर्ड लगाना होगा। इस पर स्पष्ट उल्लेख होगा कि संबंधित पटवारी उस गांव में किस-किस दिन और किस नियत समय पर उपलब्ध रहेंगे। कलेक्टर ने हिदायत दी है कि नियत दिन एवं नियत समय पर ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं होने वाले पटवारियों के विरुध्द सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed