कोरोना वायरस के चलते पुलिस विभाग आमजनता की शिकायत फोन, व्हाट्सएप ,ईमेल के माध्यम से सुनेगा
रतलाम,16 मार्च (इ खबर टुडे )। पुरे देश में गंभीर समस्या कोरोना वायरस के चलते रतलाम पुलिस ने शहर की आमजनता की शिकायत और समस्या को सुनने का नया तरीका अपनाया है शिकायतकर्ता अब अपनी शिकायत पुलिस विभाग को फोन, व्हाट्सएप, ईमेल के द्वारा बता सकेंगे।
कोरोना वायरस के प्रसार एवं बचाव के संबंध में शासन द्वारा सार्वजनिक समारोह ,जुलूस ,गैर सामूहिक भोजन आदि कार्यक्रमों पर प्रतिबंध के संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालयों मैं आम जनता अपनी शिकायत लेकर बड़ी संख्या में आते हैं वह एक दूसरे के संपर्क आती है, जिससे वायरस का संक्रमण की आशंका अत्यधिक बढ़ जाती है।
अंत जो भी आवेदक कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वयं अपनी समस्या को लेकर आना नहीं चाहता वह शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय या अन्य वरिष्ठ अधिकारी के पास आने की बजाय शिकायतकर्ता अपनी शिकायत को फोन नंबर 07412-270473,270474 मोबाइल नंबर 7049162265 कॉल द्वारा या व्हाट्सएप के माध्यम से या sp_ratlam@mppolice.gov.in ई-मेल के माध्यम से भेज सकते है। जिसकी सुनवाई त्वरित की जाएगी व शिकायकर्ता की समस्या का वैधानिक समाधान किया जायेगा।