January 4, 2025

कोरोना का क़हर लगातार जारी : आज भी 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

corona

रतलाम,20 अगस्त (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में पिछले कुछ समय से कोरोना मरीजों के साथ मरने वालो की सख्या में काफी अधिक बढ़ोतरी हो रही है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 सौ पार कर चूका है। फिर भी भी नगर में अधिकांश लोग लापरवाही पूर्वक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे है। इस बीच आज भी जिले में फिर कोरोना ब्लास्ट हो गया। गुरुवार को जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।

जानकारी के अनुसार आज दिनांक में लैब रिपोर्ट रतलाम के सत्या जी बाजार की 63 वर्षीय महिला ढबाईजी के वास के 50 वर्षीय पुरुष मोती नगर के 55 वर्षीय पुरुष शास्त्री नगर के 62 वर्षीय पुरुष जवाहर नगर के 61 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर के 47 वर्षीय पुरुष माली कुआं के 47 वर्षीय पुरुष 23 वर्षीय युवक रामेश्वर मंदिर जावरा रतलाम के 75 वर्षीय पुरुष सुयोग परिसर की 60 वर्षीय महिला बायडी शिवगढ़ की 51 वर्षीय महिला रामगढ़ मोहल्ला बिरमावल के 16 वर्षीय बालक जावरा के मलवासी पूरा की 49 वर्षीय महिला रेलवे स्टेशन के 28 वर्षीय पुरुष स्टेशन रोड आलोट के 24 वर्षीय युवक आलोट वार्ड नंबर 13 के 24 वर्षीय युवक रेलवे स्टेशन आलोट के 24 वर्षीय युवक ग्राम बरखेड़ा कला के 24 वर्षीय युवक के सैंपल पॉजिटिव मिल चुके है। इस प्रकार आज कुल 18 पॉजिटिव सैंपल सामने आ चुके है।

You may have missed