November 23, 2024

कोठारी का टिकट कटने से समर्थक बगावत पर उतरे

कई पदाधिकारियों और पार्षदों ने की इस्तीफे की पेशकश
रतलाम,6 नवंबर (इ खबरटुडे)। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को भाजपा का टिकट नहीं दिए जाने से उनके समर्थकों में भारी गुस्सा है। कोठारी समर्थक बगावत पर उतर आए है। अनेक पदाधिकारियों और पार्षदों ने अपने पदों से त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी है। गुस्साएं कोठारी समर्थकों ने भाजपा कार्यालय पर भी तोडफोड की। उधर दूसरी ओर चैतन्य काश्यप को उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी मिलते ही महापौर शैलेन्द्र डागा,पूर्व महापौर आशा मौर्य समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पंहुच कर उन्हे बधाई दी।
हिम्मत कोठारी के समर्थक श्री कोठारी के टिकट को लेकर काफी आश्वस्त थे,लेकिन जैसे ही सुबह नई दिल्ली में भाजपा की दूसरी सूची घोषित हुई और उसमें रतलाम की उम्मीदवारी की घोषणा होते ही भाजपा में मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आई। जहां कोठारी विरोधी खेमे में खुशी की लहर दौड गई वहीं उनके समर्थक पैलेस रोड स्थित श्री कोठारी के निवास पर एकत्रित होने लगे। गुस्साएं समर्थकों ने पार्टी के बडे नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसी दौरान भाजपा कार्यालय के शीशे भी तोड दिए गए। गुस्साएं समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष और चैतन्य काश्यप के पुतले भी जला दिए।
अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए श्री कोठारी ने कहा कि वे विरोध प्रदर्शन करें लेकिन असंसदीय भाषा का उपयोग न करें। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी भावनाओं से अवगत कराए लेकिन नैतिकता की मर्यादा के भीतर रहकर।
श्री कोठारी को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में शहर के तीन मण्डल अध्यक्षों समेत कई अन्य पदाधिकारियों व निगम पार्षदों ने अपने त्यागपत्र प्रदेश कार्यालय को फैक्स कर दिए है। उनकी मांग है कि पार्टी का टिकट हिम्मत कोठारी को ही मिलना चाहिए।hkothari2

You may have missed