December 26, 2024

किसानों की मांग पर अब जिले में 20 केन्द्रों पर नगद में यूरिया वितरण

control

अब तक 24434 मेट्रिक टन यूरिया वितरित

रतलाम,14 दिसंबर (इ खबरटुडे)। जिले में रबी सीजन 2019-20 के लिए यूरिया उर्वरक के 42 हजार मेट्रिक टन के विरुद्ध 26 हजार 975 मेट्रिक टन यूरिया भण्डारित किया गया तथा 24 हजार 434 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। शेष 2541 मेट्रिक टन उर्वरक जिले में निजी एवं सहकारिता क्षेत्र में उपलब्ध है।

किसान भाई आवश्यकतानुसार ही उर्वरक का भण्डारण करें। माह दिसम्बर में शासन से प्राप्त आवंटन के अनुसार रतलाम रेक पाइंट पर कुल 8 रेक यूरिया उपलब्ध होगी जिसमें से अभी तक 2 रेक प्राप्त हो चुकी है, शेष 6 रेक यूरिया की ओर प्राप्ति होगी।

जिले में किसानो की मांग को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में अब 20 केन्द्रों पर नकद राशि में यूरिया उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है । पूर्व में 11 केन्द्रों पर नकद राशि में उपलब्ध कराया जा रहा था। उर्वरक की सुचारू व्यवस्था को देखते हुए ऐसे किसान जो कालातीत, ओवरड्यू अथवा अऋणी है, उनके लिए 20 केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों पर किसानों को अपने साथ भू-अधिकार पुस्तिका, आधारकार्ड लेकर उपस्थित होने पर यूरिया प्रति हेक्टेयर प्रथम बार में 2 बेग तथा दूसरी बार में 2 बेग प्रति हेक्टेयर के मान से देय होगा।

चम्बल फर्टिलाइजर का यूरिया लगभग 67 मेट्रिक टन डबल लाक केन्द्र आलोट, ताल पर प्राप्त हुआ। चम्बल फर्टिलाइजर का यूरिया रोड द्वारा लगभग 600 मेट्रिक टन प्राप्त होगा। किसान भाई आवश्यकतानुसार ही उर्वरक का भण्डारण करें, अनावश्यक रुप से ज्यादा उर्वरक भण्डारित नहीं करें। प्रति हेक्टेयर बुरकाव के लिए लगभग 100 किलो उर्वरक की आवश्यकता होती है, उसी अनुसार मात्रा का उपयोग करें। किसान भाई जहां से उर्वरक प्राप्त कर रहे हैं बिल एवं पीओएस मशीन के माध्यम से ही प्राप्त करें। शासन निर्देशानुसार आवंटित उर्वरक सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के मध्य उर्वरक के वितरण का अनुपात 80:20 रखा गया है अर्थात आगामी रेक से कुल आवंटित यूरिया का 80 प्रतिशत यूरिया उर्वरक सहकारिता एवं 20 प्रतिशत निजी क्षेत्र से उपलब्ध कराया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds