November 26, 2024

कन्टेनर में क्रूरतापूर्वक भरे गए 49 गौवंश बरामद

काटने के लिए महाराष्ट्र ले जा रहे थे पशुओं को,4 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,19 मार्च(इ खबरटुडे)। गौवंश की तस्करी करने वाले अपराधियों ने अब अपना तरीका बदल दिया है। अब इसके लिए सामान्य ट्रकों की बजाय बन्द कन्टेनरों का उपयोग किया जाने लगा है। इस तथ्य का खुलासा सुबह जावरा में बरामद 49 गौवंश से हुआ,जिन्हे बन्द कन्टेनर में भरकर काटने हेतु ले जाया जा रहा था।
जावरा सीएसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर सुबह करीब साढे सात बजे फोरलेन पर पुलिस पेट्रोल पंप के नजदीक 10 पहियों वाले एक बन्द कन्टेनर  यूपी-78 / सीएन 3467 की घेराबन्दी कर उसे रोका गया। इस कन्टेनर को खुलवाने पर उसमें क्रूरतापूर्वक भरे गए 49 केडे(बछडे) बरामद हुए,जिन्हे काटने के लिए राजस्थान के टोंक से महाराष्ट्र के मालेगांव ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस कन्टेनर पर मौजूद ड्राइवर हुसैन पिता रहीम खां 30 नि.प्रतापपुरा जिला टोंक(राज),अल्ताफ पिता चांद खां 21 नि.प्रतापपुरा जिला टोंक,राजकुमार पिता पंचमराम 35 नि.मकरा जिला जौनपुर (उ.प्र.) और इशाक पिता अलाउद्दीन 22 नि.इस्लामपुरा जिला टोंक(राज) को गिरफ्तार किया है और कन्टेनर को भी जब्त कर लिया है। कन्टेनर से बरामद गौवंश जीवदया सोसायटी की गौशाला में पंहुचाए गए हैं।
सीएसपी श्री शुक्ला ने बताया कि कन्टेनर मालिक इस्लामुद्दीन पिता नानू शेख नि.कोसीकला जिला मथुरा के विरुध्द भी म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

You may have missed