November 22, 2024

ऑनलाईन फिडिंग के बगैर प्रकरण का निराकरण अनियमितता की श्रैणी में

राजस्व अधिकारियो की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश  

रतलाम 17 जुलाई (इ खबरटुडे)।  कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया हैं कि अगली बैठक में समीक्षा ऑनलाईन जानकारी के आधार पर ही की जावेगी। उन्होनें हिदायत दी कि ऑनलाईन फिडिंग के बगैर किसी भी अधिकारी के न्यायालय में कोई प्रकरण प्रचलित पाया जाता हैं या निराकृत पाया जाने पर उसे अनियमितता की श्रेणी में लिया जाकर कार्यवाही की जावेगी। बैठक में आज प्रारम्भिक तौर पर ऑनलाईन फिडिंग के आधार पर समीक्षा की जाकर उसमें आने वाली कठिनाईयों की पड़ताल कर उन्हें आगामी एक सप्ताह में दुरूस्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को हिदायत दी कि भू – राजस्व, पंचायत उपकर एवं शाला उपकर की बकाया राशि को एक सप्ताह में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में विधानसभा के प्रश्नों, जनसुनवाई, लम्बित ऑडिट कण्डिकाओं की भी समीक्षा की गई।
राजस्व अधिकारियों की बैठक में ऑनलाईन फिडिंग के द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर नामांकन, सीमाकंन, विवादित बटवारा, अविवादित बटवारा इत्यादि की समीक्षा प्रारम्भिक तौर पर की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी बैठक में समीक्षा एक दिन पूर्व तक भरी हुई जानकारी के आधार पर की जावेगी। अधिकारियों को बैठक में विभिन्न प्रकार के पत्रकों को लाने की आवश्यकता नहीं होगी और न ही उन्हें पत्रक कार्यालय में भेजने होगे। ऑनलाईन जानकारी के आधार पर ही जिला स्तर पर भी जानकारियॉ तैयार की जावेगी। ऑनलाईन जानकारी अंकित करने से वरिष्ठ अधिकारियों को अपने मातहत अधिकारियों द्वारा किये जा रहे एवं किय गये कार्यो की समीक्षा एवं निगरानी करना सुविधाजनक होगा। वरिष्ठ अधिकारी मातहत अधिकारियों के कार्यो की जानकारी देख सकेगें जबकि कनिष्ठ अधिकारी स्वयं की जानकारी ही ऑनलाईन देख सकेगें। कलेक्टर ने बताया कि सभी स्तरों पर अधिकारियों को पासवर्ड उपलब्ध करा दिये गये है। जिससे की वे जानकारियॉ भर सकते है और उसकी जानकारी देख सकते है। कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने राजस्व अधिकारियों को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 110, 116, 135, 145 के प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिये है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कृषि महोत्सव के दौरान अभियान चलाकर नामांतरण, बटवारे, सीमाकंन व अन्य कार्य के निपटारे के लिये दिये गये निर्देशों के परिपालन में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने अधिकारियों को प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि एक निश्चित समयावधि के पश्चात कलेक्टर स्तर पर शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावेगी। उन्होने सीमाकंन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये राजस्व अधिकारियों से रिपोर्ट लेने एवं पटवारियों को आदेशित करने के निर्देश दिये।

राहत राशि के प्रकरणों में विलम्ब न करें

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अधिकारियों से सर्पदंश, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, अजा-अजजा के प्रकरणों में राहत राशि दिये जाने के लिये लम्बित प्रकरणों के संबंध में पड़ताल करने में निर्देशित किया कि इस प्रकार के प्रकरणों में किसी भी प्रकार से विलम्ब न किया जाए। हर हाल में प्रकरणों का निराकरण 15 दिवस में करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पीड़ितों को यथासम्भव समय पर लाभ दिलाया जाए।

मासिक जानकारी न आने पर एडीएम ने जताई नाराजगी

राजस्व अधिकारियों की बैठक में एडीएम कैलाश वानखेड़े ने राजस्व अधिकारियों मासिक जानकारी समय पर न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों को यह शोभा नहीं देता हैं कि वे जिला कार्यालय को समय पर जानकारी उपलब्ध न कराये। उन्होने कड़े शब्दों से फटकार लगाते हुए अपेक्षा की कि वे अपने पद के साथ भविष्य में न्याय करेगे। उन्होने इस पर भी असंतोष जताया कि सामान्य जानकारी भी समय पर नहीं आ रही है।

वसूली करे या सम्पत्ति कुर्क करें

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि शासकीय वसूलियों की कार्यवाही में तेजी लाये और बकाया वसूलियॉ करें। उन्होने कहा कि जिनके द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। उनके खिलाफ निलामी और सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों से यह पुछा की वसूली करने की कार्यवाही करने के लिये क्या-क्या कार्यवाही की गई है। बैठक में बताया गया कि आलोट में परिवर्तित भूमि का भूभाटक बीस लाख रूपये बकाया है।

You may have missed