आयोग के पत्र का विवि ने दिया जवाब
मामला प्रश्न-पत्र में कांग्रेस को लेकर पूछे गये प्रश्न का
उज्जैन,30 मार्च (इ खबरटुडे)। विक्रम विश्वविद्यालय ने शनिवार को चुनाव आयोग से पत्र मिलने के बाद एमए राजनीतिक विज्ञान के प्रश्न-पत्र में पूछे गये कांग्रेस से संबंधित एक प्रश्न को लेकर जवाब भेज दिया है।
पिछले दिनों विक्रम विश्वविद्यालय की नियमित व स्वाध्यायी परीक्षा के दौरान एमए राजनीतिक विज्ञान के प्रश्न-पत्र में प्रश्न क्रमांक 3 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के आलोचनात्मक विवरण देने संबंधी प्रश्न पूछा गया था। इसको लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। हालांकि इस मामले में विवि प्रशासन का कहना था कि जो प्रश्न पूछा गया है वह एमए के सिलेबस से ही लिया गया है। इस मामले में कुलपति ने विद्या परिषद से मामला दिखवाने का हवाला दिया था। इधर शिकायत के बाद चुनाव आयोग से एक पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को मिला था, जिसमें एमए के प्रश्न-पत्र में पूछे गये प्रश्न को लेकर जवाब मांगा था। शनिवार को विवि प्रशासन ने चुनाव आयोग को अपना जवाब भी भेज दिया है। यह मामला कांग्रेस द्वारा जोर-शोर तरीके से उठाने की तैयारी शुरु हो गई है। लोकसभा चुनाव के साथ ही लगी आचार संहिता के दौरान जो प्रश्न पूछा गया, उसको लेकर कांग्रेस मुद्दा बनाने पर तुली हुई है। इसके बाद विवि प्रशासन के अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश स्तर पर भी कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाना चाहती है।