December 24, 2024

आबकारी उपनिरीक्षक नोकरानी की नाबालिक लडकी का दैहिक शोषण करते धराया

ujjain

उज्जैन,21 जुलाई (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। नीलगंगा थाना पुलिस ने संभागीय उडनदस्ते में पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक पवन जैन को नोकरानी की नाबालिक लड़की का दैहिक शोषण करते पकड़ा है।लडकी की शिकायत के बाद ही पुलिस ने उसे रंगे हाथों इंदौर रोड़ स्थित होटल मधुबन से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ दैहिक शोषण एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एएसपी शहर रूपेश द्विवेदी के अनुसार नाबालिक की मां आरोपी के घर में नोकरानी है। एक साल पहले उसकी तबीयत खराब होने पर उसने अपनी बेटी को आरोपी के घर काम पर भेजा था।आरोपी ने लडकी पर षडयंत्र पूर्वक चोरी का आरोप लगाकर उसे अपने जाल में फंसाया।जब से ही आरोपी खुद की पत्नी और 11 एवं 9 वर्ष की बेटियों के बाहर जाने पर नाबालिक का दैहिक शोषण कर रहा था । इसके लिए वह कभी नाबालिक को घर पर बुलाता तो कभी आसपास के होटलों में । गाड़ी में बैठाकर होटल ले जाता और उसका यौन शोषण करता। यही नहीं आशिक मिजाज आबकारी उप निरीक्षक नाबालिग के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फ़ोटो भेजता था। उसकी इन हरकतों से परेशान होकर नाबालिक ने अपनी मां के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी।

इस पर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को इंदौर रोड स्थित होटल मधुवन से उसे लड़की के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।होटल के रजिस्टर में उसका नाम भी दर्ज नहीं था और वह नाबालिक के साथ कमरे से पकड़ा गया। मामले में होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है।

आबकारी उपनिरीक्षक उपायुक्त कार्यालय उज्जैन में पदस्थ होकर विदेशी शराब के वेयर हाउस सह संभागीय उडनदस्ते में पदस्थ है।वह नीलगंगा क्षेत्र की आदित्य नगर में निवास करता है।आरोपी के निलंबन की कार्यवाही के लिए उपायुक्त कार्यालय ने नीलगंगा थाने से एफआईआर की कापी मांगी है।पुलिस ने आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राशि कपूर के न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ऐसे दबोचा
आरोपी पंकज मंगलवार सुबह किशोरी को लेकर मधुबन होटल पहुंचने वाला था इसकी जानकारी पुलिस को पीड़ित पक्ष से मिल चुकी थी। पुलिस के दो जवानों को सिविल ड्रेस में होटल भेज दिया गया था। आरोपी के होटल के कमरे में नाबालिक के साथ पहुंचने पर महिला पुलिसकर्मी एवं अन्य अधिकारी सूचना पर पहुंचे।

होटल के रजिस्टर में आरोपी पंकज और नाबालिक को कमरा देने की इंट्री नहीं थी। पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके कमरे में होने की पुष्टि की और कमरे का दरवाजा खुलवाया तो पंकज नाबालिक के साथ कमरे में मिला। संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी पुलिस थाना नीलगंगा द्वारा लैंगिक अपराध के मामले में आबकारी उपनिरीक्षक की गिरफ्तारी की सूचना पर तत्काल प्रभाव से आबकारी उपनिरीक्षक पंकज जैन को निलंबित कर दिया है ।

-आरोपी आबकारी उपनिरीक्षक को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपी एवं नाबालिक का मेडिकल करवाया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds