आईटीआई प्लेसमेंट:सैलाना की सुमन को ऑटोमोबाइल कंपनी में मिला जॉब
51 युवाओं का रोजगार के लिए हुआ चयन
रतलाम, 13 सितंबर (इ खबर टुडे)। रतलाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एक नियमित अंतराल में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे है जो युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शुक्रवार 13 सितंबर को भी प्लेसमेंट था जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान के आईटीआई उत्तीर्ण युवा शामिल हुए। ऑटोमोबाइल कंपनी ने इंटरव्यू लिए, युवाओं का जॉब के लिए चयन हुआ।
चयनित युवा ऑटोमोबाइल कंपनी के गुजरात स्थित हलोल-कलोल प्लांट पर कार्य करेंगे। जिले के सैलाना की सुमन पिता तेजराम निनामा भी उन युवाओं में शामिल है जिन्हें प्लांट पर कंप्यूटर जॉब के लिए चयनित किया गया है। सुमन खुश है वह अपने जॉब पर जाने की तैयारी कर रही है। उसने इसी वर्ष रतलाम आईटीआई से कोपा (कंप्यूटर ब्रांच) में आईटीआई उत्तीर्ण की है। प्लेसमेंट कैंप की बदौलत उसे जल्दी रोजगार भी मिल गया है।
सुमन के साथ-साथ प्लेसमेंट कैंप में 51 युवाओं का रोजगार के लिए चयन कंपनी ने किया है। सभी युवा अब अपने जॉब पर जाने की तैयारी में लग गए हैं। कंपनी ने ऑफर लेटर दिए हैं। कंपनी युवाओं को अभी 14 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी देगी। कैंपस प्लेसमेंट में मध्यप्रदेश तथा राजस्थान के 213 युवा सम्मिलित हुए।
फीटर, वेल्डर, कंप्यूटर इत्यादि ट्रेंड्स में आईटीआई उत्तीर्ण युवा मध्यप्रदेश के उज्जैन, झाबुआ, बेतूल, मंदसौर, मुरैना, शिवपुरी इत्यादि जिलों से आए थे। साथ ही राजस्थान के प्रतापगढ़, झालावाड़ व अन्य जिलों के भी युवा प्लेसमेंट में सम्मिलित हुए।