mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

कृषि विज्ञान मेले में विधायक मनोज चावला ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया

रतलाम, 13 सितंबर (इ खबर टुडे)। जल शक्ति अभियान के अंतर्गत आलोट कृषि उपज मंडी में आज आयोजित कृषि विज्ञान मेले में विभिन्न विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि आलोट विधायक मनोज चावला ने किया।

अवलोकन के दौरान लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लगाई गई जल जागरूकता प्रदर्शनी में जिला जल सलाहकार आनंद व्यास के द्वारा जल संरक्षण के लिए बनाए गए चलित मॉडल को संचालित कर देखा एवं सराहना की। विधायक ने कहा कि ज्यादा से ज़्यादा लोगों तक इसे पहुचाया जाना चाहिए।

साथ ही वर्षा काल मे जल शुद्धि हेतु क्लोरीनेशन व परीक्षण के लिए ग्राम स्तर पर की जा रही गतिविधियों से भी विधायक को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर जिला सलाहकार किरण चौहान, उपयंत्री के.के. कुमावत, बी.एल. बिंदोरिया, पप्पू डाबर, ओंकार भोसले, आर.एस. चौहान, भरत मुनिया आदि उपस्थित थे।

Back to top button