November 2, 2024

अनेक प्रमुख प्रत्याशियों ने भरे फार्म

पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 18 फार्म प्रस्तुत हुए,रतलाम शहर में सात नामांकन
रतलाम,7 नवंबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी में आज से तेजी आ गई है। पूरा दिन कलेक्टोरेट परिसर में नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं व उनके समर्थकों की भारी भीड जमा रही। गुरुवार को कई प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए। इनमें प्रमुख रुप से रतलाम के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.राजेश शर्मा व निर्दलीय पारस सकलेचा इत्यादि शामिल है। गुरुवार को कुल 18 लोगो ने नामांकन दाखिल किए।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम विधानसभा सीट पर आज कुल सात नामांकन दाखिल किए गए। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.राजेश शर्मा व निर्दलीय पारस सकलेचा के अलावा अनिल कुमार ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से,शंकरलाल ने नेशनल्सिट कांग्रेस से तथा सैय्यद अनवर अली,मोहम्मद इमरान और फारुख खान नेे स्वतंत्र प्रत्याशी के रुप में नामांकन भरे। रतलाम ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। जावरा से कांग्रेस के प्रत्याशी युसूफ कडपा,गेंदालाल ने बीएशपी तथा समरथमल पाटीदार व जगदीश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में फार्म प्रस्तुत किए है। आलोट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू बौरासी ने अपना नामांकन दाखिल किया। सैलाना सीट पर कांग्रेस से हर्षविजय गेहलोत व जद(यू) से नारायण मईडा व भेरुसिंह डामर प्रत्याशियों ने अपने परचे दाखिल किए है।
जुलूस के साथ पंहुचे,जनसम्पर्क करते लौटे
गुरुवार का पूरा दिन प्रत्याशियों के जुलूसों और जनसम्पर्क का रहा। प्रत्याशी अपने समर्थकों के जुलूस के साथ फार्म भरने आए और जनसम्पर्क करतेहुए वापस लौटे। रतलाम शहर के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.राजेश शर्मा कांग्रेस के तीन रंगों की पगडी बांध कर फार्म भरने आए थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुर्शीद अनवर व बंशीलाल गांधी भी उनके साथ थे। समर्थकों के जुलूस के साथ कलेक्टोरेट पंहुचे डॉ.शर्मा ने लौटते वक्त सड़क पर मौजूद लोगों से जनसम्पर्क भी शुरु कर दिया था। इसी तरह निर्दलीय प्रत्याशी पारस सकलेचा भी अपने समर्थकों के जुलूस के साथ शहर की सड़कों पर घूमे। वे कलेक्टोरेट की दूसरी तरफ से पंहुचे। फार्म भवने के पहले वे कालिका माता मन्दिर पंहुचे थे। रतलाम ग्रामीण के भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर भी जुलूस के साथ फार्म भरने आए थे। रतलाम ग्रामीण के भाजपा नेता राजमल जैन,अशोक जैन लाला,ईश्वरलाल पाटीदार आदि उनके साथ थे।
शुक्रवार को फार्म भरेंगे काश्यप और कोठारी
शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन है। रतलाम शहर से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य काश्यप और बगावत करने को तैयार पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। श्री कोठारी के समर्थक सुबह नौ बजे चौमुखीपुल से रैली निकालेंगे और कलेक्टोरेट पंहुचेंगे। पूरे शहर की नजरे अब शुक्रवार के घटनाक्रम के इंतजार में है। पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता हिम्मत कोठारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लडने की घोषणा कर पूरे जिले की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds