अतिवृष्टि प्रभावित कोई भी व्यक्ति मुआवजे से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए- प्रभारी मंत्री सचिन यादव
रतलाम,18 सितंबर (इ खबरटुडे)।जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित कोई भी व्यक्ति राहत राशि से वंचित नहीं रहे, यदि कोई व्यक्ति छूट गया हो तो उसे तत्काल सूचीबद्ध किया जाए। यह निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने आज जावरा विकासखंड के ग्राम पिपलिया जोधा, पीपलोदी, हनुमंत्या गांव में अतिवृष्टि से मकानों, फसलों के नुकसान का जायजा लेते हुए दिए। प्रभारी मंत्री ने आलोट विकासखंड के ग्राम माल्या, दुधाखेड़ी, करवाखेडी एवं माधोपुर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की और मकानों एवं फसलों की नुकसानी का जायजा लिया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री गांव में गलियों तथा मोहल्लों में पहुंचे, मकानों के अंदर जाकर क्षति का निरीक्षण किया। साथ में मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा एस.पी. गौरव तिवारी को आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि जावरा विकासखंड के लगभग 650 मकान सूचीबद्ध किए जाकर 2 करोड़ 42 लाख रूपए मुआवजा राशि वितरित की जा रही है। प्रभावित परिवारों को 50 किलो अनाज और 5 लीटर केरोसिन तथा 5000 रुपये रसोई सामग्री के लिए दिए जा रहे हैं।
जिनके मकान क्षतिग्रस्त उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश एसडीएम को
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री यादव ने आलोट एसडीएम को निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि वह रह नहीं पा रहे हैं, उन व्यक्तियों के लिए रहने की वैकल्पिक व्यवस्था अन्य स्थानों पर की जाए। उन वैकल्पिक जगहों पर भोजन, बिजली, पानी इत्यादि सभी व्यवस्थाओं की पूर्ति सुनिश्चित रूप से की जाए।