December 27, 2024

अंधे कत्ल का पर्दाफाश,पांच गिरफ्तार

murderpress

ढाबे पर आए ट्रक ड्राइवर को ढाबे के मालिक ने ही मारा

रतलाम,8 जनवरी (इ खबरटुडे)। नए साल के पहले दिन जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने आठ दिनों के भीतर ही सुलझाने में सफलता प्राप्त कर ली। एक ढाबा मालिक ने अपने ही ढाबे पर आए ट्रक चालक की रुपयों की लालच में नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस सनसनीखेज वारदात की विस्तृत जानकारी एसपी डॉ.आशीष ने कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। एसपी ने बताया कि नए साल के पहले दिन पिपलौदा थाना के ग्राम अयाना के नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की क्षतविक्षत लाश बरामद हुई थी। जिसकी शिनाख्त महीपाल पिता यादराम पाल नि.जामखेरिया जिला एटा उत्तर प्रदेश के रुप में हुई थी। मृतक एक ट्रक ड्राइवर था और उसका ट्रक लावारिस हालत में जावरा के समीप हुसैन टैकरी बायपास पर खडा मिला था।
इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने की चुनौती को पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने गंभीरता से लिया और अति.पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रशान्त चौबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। एसपी ने बताया कि मृतक के ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था और इस जीपीएस सिस्टम की वजह से पुलिस को हत्या के सम्बन्ध में अत्यन्त महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। इसी के आधार पर जांच आगे बढी और हत्याकाण्ड का पर्दाफाश हो सका।
जीपीएस सिस्टम के तकनीकी विश्लेषण,मुखबिरों से मिली जानकारी और जावरा फोरलेन के ढाबों पर की गई पूछताछ से पुलिस टीम को पता चला कि मृतक महीपाल भोजन करने के लिए ग्राम उमठ पालिया के पास एजाज के न्यू खालसा ढाबे पर रुका था और वहां करीब दो घण्टे ढाबे पर रुका था। एजाज से की गई कडी पूछताछ में उसने अपने चार साथियों के साथ मृतक महीपाल की हत्या करना कबूल किया। एजाज ने बताया कि मृतक महीपाल खाना खाने के लिए एजाज के ढाबे पर रुका था। वह अकेला था। उसे अकेला पाकर एजाज ने अपने साथियों शाहरुख,बिलाल,इमरान,और सद्दाम ने ट्रक लूटने के उद्देश्य से ट्रक चालक से मारपीट कर उसकी चाबी छीनने का प्रयास किया। ट्रक ड्रायवर द्वारा विरोध करने पर आरोपीगण उसे ढाबे के पीछे ले गए और वहां आरोपियों ने छूरे से उसका गला रेता फिर पेट में चाकू घोंपकर उसकी नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपीगण लाश को मारुति जेन में डालकर अयाना के पास पुलिया के नीचे फेंक आए। हत्या के बाद जब आरोपियों ने ट्रक का माल चैक किया तो पता चला कि उसमें दवाईयां भरी हुई थी,जो आरोपियों के किसी काम की नहीं थी। यह पता चलने पर आरोपियों ने ट्रक को हुसैन टैकरी बायपास पर जाकर खडा कर दिया। आरोपियों ने ट्रक की पोटी तोडने की भी कोशिश की,लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। आखिरकार वे ट्रक को वहीं छोडकर ढाबे पर आ गए।आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वे लूट का माल मुश्ताक नामकव्यक्ति को देने वाले थे। मुश्ताक ने उनसे कहा था कि कोई भी लूट करो,तो मै माल बिकवा दूंगा।
एसपी डॉ आशीष ने बताया कि हत्या के आरोपी एजाज पिता मोहम्मद खां 26,शाहरुख उर्फ भय्यू पिता वारिस मेवाती 21,इमरान पिता नाहरु 20,सद्दाम पिता शरीफ 22 सभी नि.उमठ पालिया और बिलाल पिता शेरु मेवाती 18 नि. मदारपुरा मन्दसौर को हत्या और साक्ष्य मिटाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। लाश को ढोने में प्रयुक्त मारुति कार और हथियारों को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों से कडी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों में से  एक इमरान के विरुध्द पहले भी अपराध दर्ज है। पुलिस को शंका है कि ये आरोपी हाईवे पर हुए अन्य अपराधों में भी लिप्त होंगे। पूछताछ में इन बातों को खुलासा होगा। प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशान्त चौबे भी उपस्थित थे।
हत्या के इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को पन्द्रह हजार रु. का नगद पुरस्कार देने की घोषणा एसपी डॉ.आशीष ने की है। पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम में एसडीओपी केके व्यास पिपलौदा थाना प्रभारी नरेन्द्र गोमे समेत प्रधान आरक्षक व आरक्षक आदि शामिल थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds