रतलाम

स्व. रेवतीप्रसाद गुप्ता की स्मृित में आर्य समाज को भेंट की वातानुकूलित शव पेटी

रतलाम 25 जून(इ खबरटुडे)।  शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त एडीआई स्व. रेवतीप्रसाद गुप्ता की पहली पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई। इस अवसर पर गुप्ता परिवार द्वारा आर्य समाज इंदिरानगर को वातानुकूलित शव पेटी भेंट की गई।
आर्य समाज के भगवानदास अग्रवाल एवं वेदप्रकाश आर्य को वातानुकूलित शव पेटी गुप्ता परिवार के स्व. रेवतीप्रसाद गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती सुदर्शनदेवी गुप्ता ने भेंट की। इस दौरान प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि एवं चिंतक अजहर हाशमी विशेष रूप से मौजूद थे। साहित्यकार हाशमी ने कहा- परिवार में मुखिया की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। स्व. गुप्ता की स्मृति को चिर स्थायी बनाने का गुप्ता परिवार ने जो कार्य किया है, वह सराहनीय है। आर्य समाज के भगवानदास अग्रवाल ने कहा ने भी इसे सराहनीय योगदान बताया। उन्होंने कहा शव पेटी इंदिरानगर में आर्य समाज द्वारा संचालित महर्षि दयानंद वैदिक विद्यालय से नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा गुप्ता परिवार के सदस्य भारत गुप्ता के मोबाइल नंबर 9425104683 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button