November 7, 2024

शहर कांग्र्रेस कमेटी रतलाम द्वारा गांव-गांव एवं घर-घर चलो अभियान 23 मार्च से

शहर में अभियान हेतु बैठक संपन्न

रतलाम20मार्च (इ खबरटुडे)। शहर कांग्र्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक प्रदेश कांग्र्रेस प्रभारी अनिल सचेती, अभियान समिति संयोजक श्रीमती अदिति दवेसर एवं शहर कांग्र्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा (मामा) के आतिथ्य में शहर कांग्र्रेस कार्यालय दो बत्ती पर संपन्न हुई।
बैठक में इस अभियान के तहत व्यापम घोटाला एवं स्थानीय समस्याओं के मुद्दों पर इंका नेता रजनीकांत व्यास, जेम्स चाको, सतीश पुरोहित, वहीद भाई शैरानी, सुनील पारिख, अरविंद सोनी, राकेश झालानी, बसंत पंड्या, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, श्रीमती प्रेमलता दवे, श्रीमती बबीता नागर द्वारा इस अभियान के तहत अपने सुझाव रखे गए। इस बैठक को अभियान की शहर संयोजिका श्रीमती अदिति दवेसर द्वारा प्रदेश कांग्र्रेस द्वारा निर्देशित अभियान की जानकारी दी गई एवं शहर के 49 वार्ड एवं प्रमुख चौराहे पर इस अभियान के तहत आमजन से मिलकर आम जनता को जानकारी देंगे एवं इस अभियान के तहत जुडऩे का आह्वïान करेंगे। शहर कांग्र्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा द्वारा इस अभियान में सभी मोर्चा संगठन, कांग्र्रेस पार्षदगण एवं समस्त पदाधिकारियों एवं कांग्र्रेसजन से इस अभियान से जोडऩे का प्रयास करें। प्रदेश कांग्र्रेस प्रभारी अनिल संचेती द्वारा कांग्र्रेस के सभी साथी एकजूट होकर आम जनता के साथ भाजपा सरकार की वादा खिलाफी एवं भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण बचाने का घिनोना प्रयास किया जा रहा है, जो कि न्याय संगत नहीं है। जनता के साथ धोखा है।
इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय मुद्दों का भी जोड़कर जनता को न्याय दिलाने का प्रयास कांग्र्रेस द्वारा किया गया जा रहा है। प्रदेश के युवा वर्ग जो कि व्यापम घोटाले के कारण उनके उज्जवल भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, कई युवा वर्ग एवं उनके परिवार इस आहत से दुखी है। जिसके प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी द्वारा उन युवा वर्ग को न्याय दिलाने का एक प्रयास निरंतर किया जा रहा है। सभी कांग्र्रेस जन आम जनता के बीच पहुंचकर इसका विरोध करें। उपेक्षित छात्रों को न्याय दिलाने की कोशिश करें। इस बैठक में शहर कांग्र्रेस द्वारा गुड़ीपड़वा पर्व पर घांस बाजार चौराहा, हनुमान मंदिर पर सुबह 9 बजे मनाने का निर्णय लिया है। सभी कांग्र्रेसजन उपस्थित होंवे तथा हनुमान जयंती के पावन पर्व पर शहर के धर्मप्रेमी जनता का कांग्र्रेस द्वारा अभिनंदन किया जाएगा।
इस बैठक में कांग्र्रेस के साथीगण मोहसीन भाई शैरानी, विजयसिंह चौहान, श्रीमती सुषमा जैन, श्रीमती नजमा बेलूत, मोदी चाची, श्रीमती सालू बत्रा, नासिर कुरैशी, अमरसिंह शेखावत, बसंत पंड्या, परेश जैन, बब्बू भाई, विपिन जार्ज, रमेश भाई, पुरन सिसौदिया, विजय कौशल, बच्चा खान, समद खान, इंदर, अनीस कुरैशी, सुनील जैन, आशुतोष अवस्थी, कांग्र्रेस के पदाधिकारीगण, कांग्र्रेस मोर्चा संगठन के पदाधिकारीगण, महिला कांग्र्रेस एवं कांग्र्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds