January 4, 2025

विधायक काश्यप ने आधार केन्द्रों की अव्यवस्था पर एल.डी.एम. को लिखा पत्र

aadhaar-aadhar-logo_650x400_61444911466

रतलाम,20 अगस्त (इ खबरटुडे)। विधायक चेतन्य काश्यप ने लीड बैंक मैनेजर राकेश गर्ग को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बैंकों द्वारा संचालित आधार केन्द्रों पर आधार अपडेट करने के कार्य में आम जनता को आ रही परेशानियां दूर करने को कहा है।

श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम शहर की विभिन्न बैंकों में आम जनता को आधार अपडेट कराने की सुविधा दी गई है लेकिन बैंकों द्वारा आम जनता को इस सुविधा की जानकारी देने हेतु अधिकांश जगह कोई सूचना बैंक के बाहर नहीं प्रदर्शित की गई है। बैंक कर्मचारियों द्वारा भी अपडेशन कार्य के लिए आने वाले नागरिकों के साथ उचित व्यवहार नहीं कया जा रहा है।

श्री काश्यप ने बताया कि वर्तमान में पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर के फार्म आधार अपडेट नहीं होने से रूके हुए हैं। राशन की पात्रता में भी यही समस्या आ रही है। इसलिए उन्होंने एल.डी.एम. से आधार अपडेट करने में उपज रही अव्यवस्थाओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए हैं।

You may have missed